जब भाषण रोक पीएम मोदी से ट्रंप ने मिलाया हाथ, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा मोटेरा
 NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। यहां पहुंचे ट्रंप ने शहर के मोटेरा स्टेडियम में लाखों लोगों की भीड़ के बीच 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित किया।


मोटेरा स्टेडियम में लाखों की भीड़ के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की एक खास तस्वीर देखने को मिली। दरअसल, भाषण देने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीच में रुककर पीएम मोदी से हाथ मिलाया। इसके बाद स्टेडियम में जुटी लाखों की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके इस कदम का स्वागत किया। 



Popular posts
ट्रंप ने शाहरुख से लेकर कोहली और भांगड़ा से दिवाली तक का किया जिक्र
दिल्ली सरकार ने प्रेसवार्ता कर की कई घोषणाएं
पुलिस ने बांटे खाने के पैकेट और राशन
दिल्ली पुलिस ने सस्पेंड किया सब्जी की दुकान तोड़ने वाला कांस्टेबल
उपराज्यपाल बैजल ने कहा कि ऑनलाइन सर्विस प्रदाता/ई-रिटेलर्स जो जरूरी सामानों और सेवाओं की आपूर्ति करते हैं वह अपना काम जारी रख सकते हैं। सभी जरूरत के सामान की दुकानें 24 घंटे भी खुली रह सकती हैं ताकि कोई भीड़ न लगे। केजरीवाल ने कहा कि फूड होम डिलीवरी सेवाएं भी जारी रहेंगी, डिलीवरी ब्वॉय को सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा। मोहल्ला क्लिनिक भी चलते रहेंगे लेकिन एहतियात के साथ।